Uninor APN Setting For Fast Internet Speed

दोस्तों अगर आप Uninor Sim इस्तेमाल करते हैं और आपके फ़ोन में इंटरनेट नहीं चल रहा है ! और आप इसका सोलुशन ढूंढ रहे हैं तो आज की ये पोस्ट सिर्फ़ आपके लिए है ! क्योंकी आज के इस लेख में हम आपको Uninor APN Setting के बारे में बताने वाले हैं !

 

 

क्योंकि अगर आपके फ़ोन में Internet Data होने के बाद भी नेट नहीं चल रहा है तो इसका मुख्य कारण यही है कि आपके फ़ोन की APN Setting में कुछ गड़बड़ हो गयी है !

 

 

Uninor APN Setting कैसे मंगाएं ?

 

वेसे तो अगर आप चाहें तो Uninor APN Setting एक मैसेज भेज कर भी अपने फ़ोन पर मंगवा सकते हैं ! आपको बस मेसेज में टाइप करना है ALL ओर इसे 58355 पे सेंड कर देना है ! जैसे ही आपबिस सेंड करेंगे कुछ ही सेकिंड में आपके फ़ोन पर APN Setting भेज दी जाएगी !

 

लेकिन अगर आप इसे ख़ुद ही Create करके अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिये !

 

अपने फ़ोन की सेटिंग में जाइये फिर नेटवर्क में जाइये अपनी सिम सेलेक्ट कीजिये ! इसके बाद आपको APN वाले ऑप्शन में जाना है और New Apn पे टेब करना है ! अब आपको यहां नीचे दी गयी सेटिंग की डिटेल भर देना है !

 

APN uninor
Access Number *99#
Username
Password
Authentication Type normal
Proxy Enable
Proxy address 10.58.10.58
Port 8080
Data Bearer GPRS
DNS1 Not enabled
DNS2 Not enabled

 

 

अब इसके बाद इस सेटिंग को सेव कर दीजिए !

 

 

बस दोस्तों आपके फ़ोन में Uninor APN Setting हो चुकी है ! अब आप अपने फोन को एक बार रीस्टार्ट कीजिये और अपना इंटरनेट चेक कीजिये !

ये APN Setting किन प्रदेश में काम करेगी ?

 

  • आंध्रप्रदेश
  • असम
  • बिहार
  • झारखंड
  • चेन्नई
  • दिल्ली
  • गुजरात
  • हरियाणा
  • हिमाचल प्रदेश
  • जम्मू कश्मीरकर्नाटक
  • केरल
  • कोलकाता
  • मध्यप्रदेश
  • महाराष्ट्र
  • मुंबई
  • नार्थ ईस्ट
  • उड़ीसा
  • पंजाब
  • राजस्थान
  • तमिलनाडु
  • यू पी ईस्ट
  • वेस्ट बंगाल

 

तो दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट Uninor APN Setting ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका कोई सुझाव या सवाल हो तो आप नीचे कमेंट करके पूँछ सकते हैं !

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x