TPG APN Setting For High Speed Internet 2021

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको TPG APN Setting के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने TPG नेटवर्क की धीमी इंटरनेट स्पीड कप रॉकेट की तरह फ़ास्ट बना सकते हैं।जैसा कि आपको पता है कि TPG सिंगापुर की सबसे लोकप्रिय सेलुलर कंपनियों में से एक है।पूरे सिंगापुर मे इसके लगभग 0.6 मिलियन से भी ज़्यादा यूज़र्स हैं।

ए पी ए सेटिंग क्या होती है ?

 

दोस्तों आपके फ़ोन में ये एक ऐसी सेटिंग होती है जिसके बिना आप डेटा बेलेन्स होते हुए भी अपने फोन में इंटरनेट की सुविधा का लाभ नहीं ले सकते।इस सेटिंग में थोड़ी सी भी गड़बड़ से आपके इंटरनेट की स्पीड कम हो सकती हैं या फिर आपके फोन में इंटरनेट चलना बिल्कुल ही बंद भी हो सकता है।

 

 

Android के लिये TPG APN Setting

 

इसके लिये आपको सबसे पहले अपनी मोबाइल सेटिंग को ओपन कर लेना है इसके बाद आपको नेटवर्क सेटिंग में चले जाना है।अब आपको यहां से अपनी TPG सिम को सेलेक्ट करना है।अब इसमें आपको एक एक्सेस पॉइंट का ऑप्शन दिखेगा आपको इसे टेप करना है।अब यहां आपको को new apn नज़र आ रहा है इसे टेप कीजिये और इसमे नीचे दी गयी डिटेल डाल दीजिए।

 

 

नाम 1
एपीएन live.vodafone.com
Proxy
Port
Username
Password
Server
MMSC
MMS proxy
MMS Port
MCC 505
MNC 03
Authentication
APN type
APN protocol IPv4
APN roaming protocol IPv4
Bearer
MVNO type

 

iphone के लिए TPG APN Setting

1.सबसे पहले सेटिंग को ओपन किजीये ओर सेलुलर में जाइये

2.अब देखें कि डेटा बन्द है या चालू इसके बाद सेलुलर डेटा में जाइये

3.अब सेलुलर डेटा में नीचे दी गयी डिटेल डाल दीजिए

 

 

APN live.vodafone.com
Username
Password

 

4.अब LTE में नीचे दी गयी डिटेल डालें

 

APN
Username
Password

 

 

इसके बाद MMS में नीचे दी गयी जानकारी ऐड कीजिये

 

APN live.vodafone.com
Username
Password
MMSC
MMS PROXY
MMS Maximum Size 1048576
MMS UA Profesor Url http://www.apple.com/mms/uaprof.rdf

 

 

इसके बाद को आपको अपनी TPG APN Setting को सेव कर देना है और बाहर आ जाना है।बस दोस्तों आपकी apn setting हो चुकी है अब आप अपने फ़ोन के इंटरनेट की स्पीड को चेक करके देख सकते हैं।अगर आपके फ़ोन में इंटरनेट नहीं चल रहा था तो इस सेटिंग को करने के बाद आपके फोन में इंटरनेट चलने लगेगा।और अगर आपका इंटरनेट पहले बहुत धीमा चलता था तो अब आपका इंटरनेट पहले से बहुत ज़्यादा फ़ास्ट चलने लगेगा।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x