PennyTel APN Setting For High Speed Internet 2021

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको PennyTel APN Setting के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।इस APN Setting की हेल्प से आप अपने PennyTel की स्लो इंटरनेट स्पीड को फ़ास्ट कर सकते हैं।आपको बस हमारे द्वारा बताई गई सेटिंग को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है।

 

APN Setting क्या है ?

ये आपके फ़ोन की एक ऐसी सेटिंग होती है जिसकी हेल्प से आप अपने फ़ोन में इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाते हैं।अगर इसमे किसी प्रकार की गड़बड़ हो जाये तो आपके फ़ोन पे इंटरनेट चलना बन्द हो जाएगा।

 

Android के लिए PennyTel APN Setting

 

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग ने जाना है।अब आप अपनी नेटवर्क सेटिंग में जाइये ओर यहां से अपनी सिम को सेलेक्ट कीजिये।अब आपको यहां पर एक्सेस पॉइंट का ऑप्शन मिलेगा आपको इसे ओपन कर लेना है।अब आपको यहां new apn का ऑप्शन नज़र आएगा आपको इसे ओपन करना है और इसके बाद हरे द्वारा बताई गयी डिटेल इसमे डाल देना है।

 

 

Name 1
APN vfinternet.au
Proxy
Port
Username
Password
Server
MMSC
MMS proxy
MMS port
MCC
MNC
Authentication type
APN type default,supl
APN protocol IPv4
APN roaming protocol IPv4
Bearer Unspecified
APN PPP phone number Not set

 

 

Iphon के लिए APN Setting

 

1.अपने फोन की सेटिंग में जाइये इसके बाद सेलुलर में जाएं

2.पहले देख लें कि सेलुलर डेटा ऑन है या नहीं फिर इसपे टेप कीजिये

 

3.अब सेलुलर डेटा पे जाकर इसमे ये सेटिंग डाल दें

 

एपीएन vfinternet.au
उपयोगकर्ता नाम  
पासवर्ड

4.अब LTE में जाकर ये सेटिंग ऐड कीजिये

 

एपीएन
उपयोगकर्ता नाम
पासवर्ड

 

इसके बाद आपको MMS में नीचे दी गयी सेटिंग करना है।

APN vfinternet.au
Username
Password
MMSC
MMS Proxy
MMS Max Message Size 1048576
MMS UA Prof URL: http://www.apple.com/mms/uaprof.rdf

बस अब आपको इस सेटिंग को सेव कर देना है।इसके बाद अब आप अपने इंटरनेट की स्पीड को चेक कर सकते हैं।आपके फ़ोन में जो स्लो इंटरनेट की समस्या थी वो अब खत्म हो चुकी है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x