Jio Phone APN Setting For Fast Internet Speed

दोस्तों अगर आप भी जिओ फ़ोन इस्तेमाल करते हैं और आपके जिओ फ़ोन में Internet Speed Slow रहती है ! तो आज का ये लेख आपके लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट होना वाला है ! क्योंकि आज में आपको एक Jio Phone APN Setting के बारे में बताने वाला हूँ  ! जिसे अगर आप अपने जिओ फ़ोन में अप्लाई कर देते हैं तो आपके Jio Phone की इंटरनेट स्पीड 4 गुना तेज़ हो जाएगी !

 

 

वेसे तो दोस्तों जिओ ही वो सबसे पहला नेटवर्क है जिसने हमे 4G Internet प्रोवाइड किया है ! इसलिए इसकी स्पीड बहुत फ़ास्ट होती है ! लेकिन अभी भी देश के कुछ हिस्से ऐसे हैं जहां Jio Internet Speed Slow की प्रॉब्लम रहती है !लेकिन इस प्रॉब्लम को आप हमारे द्वारा बताई गई Jio Phone APN Setting से सॉल्व कर सकते हैं !

 

 

Jio Phone APN Setting कैसे करें ?

 

अपने जिओ फोन में Apn Setting करने के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में चले जाना है ! इसके बाद आपको Network Aetting पे टेब करना है ! अब आपको यहां पे APN का ऑप्शन मिलेगा आपको इसी में चले जाना है ! यहां आपको Nw Apn का ऑप्शन नज़र आएगा आपको इस पे क्लिक करना है ! और नीचे बताई गई सेटिंग को इसमे डाल देना है !

 

 

Jio Phone APN Setting For Superfast Internet Speed

 

apn Jionet
identifire 4221.55521.14
authenticatin type pap or chap

 

इसके बाद आपको अपने Apn Setting को सेव कर देना है,और अपने जिओ फोन को एक बार रीस्टार्ट कर लेना है !लीजिये दोस्तों आपके जिओ फ़ोन में Jio Phone APN Setting हो चुकी है ! अब आप अपने इंटरनेट की स्पीड को चेक कीजिये और अगर आपके नेट की स्पीड बढ़ी है तो कमेन्ट करके ज़रूर बताइयेगा !

 

ओर अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आ नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं !

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x