Jio Apn Settings For Pubg Ping Problem

दोस्तों आज में आपको Jio Apn Settings For Pubg Ping Problem के बारे में बताने वाला हूँ ! जो की आपको काफी बढ़िया स्पीड दे रहा है और मैं खुद भी इस APN setting को यूज़ कर रहा हूँ ! मुझे बहुत बढ़िया डाउनलोडिंग और अपलोडिंग स्पीड देखने को मिला है ! इस APN setting को अप्लाई करने के बाद मैं आपको 110% suggest करूँगा की इस APN setting को आप अपने जिओ सिम में ज़रूर यूज़ करके देखिए !

और बहुत से केसेस में मैंने नोटिस किया है बहुत से नॉन जिओ यूजर भी jio APN settings को इस्तेमाल करने लग जाते हैं ! उसके बाद कमेंट में भी मुझे बताते हैं की APN setting काम नहीं कर रहा है हमारे एयरटेल , वोडाफोन , आईडिया , bsnl सिम मैं ! तो उन लोगों के लिए मैं आपको एक suggestion देना चाहूंगा आप हो सके तो इस apn को ट्राय कीजिये ! हो सकता है की आपके फ़ोन में भी ये काम कर जाए ! लेकिन इस बात की मैं गारंटी नहीं दे सकता की ये काम करेगा ही करेगा ! लेकिन आप जियो की जगह कुछ और डाल दोगे तो यह APN setting किसी भी सिम में काम कर सकता है !

 

Jio Apn Settings मोबाइल में कैसे क्रिएट करें ?

इसके बाद में आपको पूरी डिटेल्स के साथ बताता हूँ की किसी भी एंड्राइड फ़ोन में APN सेट करने का या फिर क्रिएट करने का के लिए आप अपने फ़ोन के सेटिंग ऑप्शन में जाइये ! इसके बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा sim card and mobile network के नाम से ! आप उस पे क्लिक कीजिये तो आपको सबसे फर्स्ट में नज़र आ जायेगा की आपके फ़ोन में कौन कौन सी सिम कार्ड लगी हुई है ! उस में से आप जिस भी सिम पर इस APN को सेट करना चाहते हो उसी सिम कार्ड को ओपन कीजिये ! लेकिन वापस से मैं आपको याद दिला देना चाहूंगा की यह वाला APN specially जिओ यूजर के लिए है यानि जिओ सिम के लिए !

सिम कार्ड को ओपन करने के बाद आपको मिलेगा access point names के नाम से एक ऑप्शन ! उसी पर आप तप कीजिये तो आपको एक + icon या फिर किसी किसी फ़ोन में add, बटन भी रह सकता है ! उसी पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा ! इसमें आपको नीचे बताई गयी डिटेल्स को इसी प्रकार भर देना है !

 

Jio Apn Settings For Pubg Ping Problem

 

Name  Jio CQ Magnum
APN  JioNet
Proxy
Port
Username  magnum2.0
Password
Server  www.Jio.com
MMSC
MMS Proxy
MMS Port
MCC
MNC
Authentication Type
APN Type
APN Protocol  IPv4/IPv6
APN Roaming Protocol  IPv4/IPv6
Bearer  LTE, HSPAP, HSPA, GPRS and EVDO_0
MVNO Type

 

तो दोस्तों ये था हमारा आज का आर्टिकल Jio Apn Settings For Pubg Ping Problem ! मुझे उम्मीद हे की आपको आज की ये जानकारी ज़रूर पसंद आयी होगी ! तो अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा ! और अगर आपका इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हे तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूँछ सकते हैं !

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x