Jio APN Settings For Fast Internet Speed In 2021

दोस्तों अगर आप JIO की सिम इस्तेमाल करते हैं और आपकी jio की सिम में internet की speed बहुत slow आ रही हे |आप तरह तरह की सेटिंग कर चुके हैं लेकिन फिर भी आपके jio की net speed नहीं बढ़ रही हे तो आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी का solution बताने वाले हैं|जी हाँ दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी Jio APN Settings के बारे में बताने वाले हैं जिसे अगर आप अपने फ़ोन में create करके apply कर देंगे तो आपके jio की internet speed बहुत fast हो जाएगी|

 

Airtel Apn Setting kaise Kare ?

 

तो अगर आप भी अपने jio के internet की speed को boost करना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढियेगा |

 

JIO APN Setting से Internet Speed कैसे बढाएं ?

 

दोस्तों जितनी भी sim provider कंपनियां हैं सभी अपने ग्राहकों को APN यानी की Access Point provide करती है |जिसकी help से custumer अपने एरिया ओपरेटर के APN से connect हो सकते हैं |और ये apn setting mobile में अपने आप बन जाती हैं इसके लिए हमे कुछ नहीं करना पड़ता है |

 

आपको पता होगा की जब हम 2G फ़ोन का उपयोग करते the तब हमें custumer care से कॉल लगाकर GPS Setting मंगनी पड़ती थी | उसके बाद कम्पनी की तरफ से हमारे फ़ोन पे एक मेसेज आता था जिसे हमें install करना पड़ता था तब हमारे फ़ोन में internet चल पाता था |

 

 

 

 

ठीक उसी तरह की सेटिंग अब हमारे फ़ोन में अपने आप create हो जाती हे जब हम अपने फ़ोन में सिम डालते हैं |और इसी की मदद से हम अपने फ़ोन में internet का इस्तेमाल कर पाते हैं |

 

ए पी एन सेटिंग कैसे change करें ?

 

जेसा की हमने आपको बताया की किसी भी कम्पनी का सिम डालने के बाद हमारे फ़ोन में उसकी apn setting अपने आप बन जाती हे जिसकी help से हम अपने mobile में internet चला सकते हैं | लेकिन अगर इस सेटिंग से आपका net बहुत slow चल रहा हे और आप उसकी speed को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इस DefaultJio APN Settings में कुछ बदलाव करके jio की internet speed boost कर सकते हैं |

 

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग में जाना होगा
  • इसके बाद आपको mobile network या sim&network का option मिलेगा आपको इसी में चले जाना है
  • अब आपको यहाँ पर apn यानि एक्सेस पॉइंट का option मिलेगा आपको इस पर टेप करना हे
  • अब यहाँ आपको नीचे की तरफ 2 option मिलेंगे reset apn और create new इसमें से आपको create new पे टेप करना हे अब आपके सामने सेटिंग ओपन हो जाएगी यहाँ पर आपको नीचे दी गयी details डालनी हैं

 

JIO APN settings for high speed internet 2021

 

NAME  Jio NET
APN  jionet
PROXY
PORT
USERNAME  Speed.Net
PASSWORD
SERVER  www.google.com
MMSC
MMS PROXY
MMS PORT
MCC  Default
MNC :  Default
AUTHENTICATION TYPE  PAP
APN TYPE  Default
APN PROTOCOL  IPv4/IPv6
APN ROAMING PAROTOCOL  IPv4/IPv6
BEARER  LTE
MNO TYPE
MNO VALUE

 

 

ये सभी details डालने के बाद आपको सेटिंग को save कर देना हे | अब इस JIO APN settings को apply कर दीजिये इसके बाद अब आप अपने net की speed को चेक कीजिये |अब आप देखेंगे की आपके jio net की speed बहुत boost हो चुकी है |

 

 

तो दोस्तों उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट Jio APN Settings For Fast Internet Speed ज़रूर अच्छी लगी होगी तो अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा और अगर आपका कोई सवाल हे तो आप निचे कमेन्ट करके पूँछ सकते हैं |

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x