Internet Speed Kaise Badhaye ?

दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है Internet Speed Kaise Badhaye ? क्योंकि अगर आप किसी भी कंपनी का सिम यूज़ करते हैं और आपको इंटरनेट स्पीड सही नहीं मिल रही है ! और आप सर्च कर रहे हैं कि इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं ? इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के तरीक़े तो आज का ये आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है !

 

 

क्योंकि आपको पता है कि आज की तारीख में हमारे बहुत सारे काम इंटरनेट से ही होते हैं ! फिर चाहे वो मोबाइल रिचार्ज हो,बिल पेमेंट हो ,ऑनलाइन शॉपिंग वगेरह सभी प्रकार के काम हम इंटरनेट की हेल्प से घर बैठे ही कर सकते हैं ! लेकिन अगर इंटरनेट की स्पीड सही न मिले तो कोई भी काम करना मुश्किल हो जाता है ! तो अगर आप भी स्लो इंटरनेट से परेशान हैं तो इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढ़ियेगा !

 

Internet Speed Kaise Check Kare ?

 

अगर आप अपने फ़ोन में इंटरनेट की स्पीड को चेक करना चाहते हैं ! फिर चाहे आप एयरटेल,वी आई, जिओ,कोई भी सिम इस्तेमाल करते हों ! आप बहुत ही आसानी से अपनी इंटरनेट स्पीड को चेक कर सकते हैं !

 

वेसे तो इंटरनेट की स्पीड चेक करने के बहुत सारे टूल अवेलेबल हैं ! जिनकी मदद से आप नेट स्पीड को चेक कर सकते हैं ! लेकिन में आपको गूगल से नेट स्पीड चेक करने का तरीका बताने वाला हूँ !

 

 

इसके लिए आपको अपने ब्राउज़र को ओपन करना है ! और उसमें internet speed test लिख कर सर्च करने है ! इसके बाद आपको रन स्पीड टेस्ट का बटन मिलेगा ! इस पे टेब करके आप अपनी इंटरनेट स्पीड को चेक कर सकते हैं ! इसके अलावा आप speedtest.net पे जाकर भी अपनी इंटरनेट स्पीड को चेक कर सकते हैं !

 

Slow Internet के कारण

  • नेटवर्क कम आना
  • लौ क्वालिटी रूटर
  • 2G या 3G यूज़ करना
  • बैंडविथ कम होना
  • स्पीड लिमिट
  • केश फ़ाइल

 

Internet Speed Kaise Badhaye ?

  • अपने मोबाइल की APN Settings को रिसेट कीजिये !
  • अच्छे और फ़ास्ट ब्राउज़र का इस्तेमाल कीजिये !
  • एप्पलीकेशन के केश ओर कुकी को क्लियर करते रहें !
  • बेकार के एप्पलीकेशन डिलीट कर दीजिए !
  • बैकग्राउंड ऐप्प बंद करें !
  • LTE बैंड को सेलेक्ट करें !
  • डेटा सेविंग मोड़ चालू रखें !
  • रेम ओर स्टोरेज को खाली रखिये !
  • एडब्लॉकर यूज़ करें !

 

इन सभी तरीक़ों को फॉलो करके आप अपनी इंटरनेट स्पीड फ़ास्ट कर सकते हैं !

APN Setting को रिसेट कैसे करें ?

अपने मोबाइल में apn setting को रिसेट करने के लिए आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में जाना है ! इसके बाद आपको नेटवर्क सेटिंग में जाकर अपनी सिम सेलेक्ट कर लेना है ! अब आपको एक्सेस पॉइंट में जाना है और रिसेट ऐ पी एन पे टेब करके अपनी सेटिंग को रिसेट कर देना है !

 

फ़ास्ट ब्राउज़र का यूज़ कीजिये

इंटरनेट की स्पीड फ़ास्ट करने के लिए आपको किसी लाइट वेट एवम फ़ास्ट ब्राउज़र का उपयोग करना चाहिए ! इसके लिए आप क्रोम या यू सी ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं !

एप्पलीकेशन का केश ओर कुकी क्लियर करें

जब हम अपने फ़ोन में ब्राउज़र और अन्य एप्पलीकेशन को यूज़ करते रहते हैं तो इनमे केश ओर कुकी फ़ाइल इकट्ठी हो जाती हैं ! जिसकी वजह से हमारा फ़ोन भी स्लो चलने लगता है और हमारी Internet Spped भी स्लो हो जाती है ! इसलिए आपको अपने फ़ोन के ब्राऊज़र ओर दूसरी ऐप्प के केश ओर कुकी को क्लियर करते रहना चाहिए !

 

एप्प्स को अपडेट रखिये

आपको अपने फ़ोन की सभी एप्प्स को अपडेट रखना चाहिए ! जब भी किसी ऐप्प का नया अपडेट आये तो आपको अपडेट कर लेना चाहिए ! क्योंकि नए अपडेट में नए सिक्योरिटी फीचर्स भी ऐड किये जाते हैं ! जिनसे इंटरनेट की स्पीड तेज़ प्राप्त होती है !

 

बेकार के एप्पलीकेशन हटा दें

अगर आपके फ़ोन में कुछ ऐसे एप्पलीकेशन पड़े हैं जिन्हें आपने कभी इनस्टॉल किया था ! लेकिन अब आप उनको इस्तेमाल नहीं करते है तो ऐसे फालतू के सभी एप्पलीकेशन को आपको अपने फ़ोन से तुरंत हटा देना चाहिए ! इस से भी ओके फ़ोन की इंटरनेट स्पीड काफी हद तक बढ़ायी जा सकती है !

 

बैकग्राउंड एप्प्स को बंद कीजिए

जब भी हम अपने फ़ोन में किसी ऐप्प को यूज़ करते हैं और उसके बाद हम उसे बंद मर देते हैं ! और हम समझते हैं ऐप्प ऑफ हो चुका है लेकिन वो ऐप्प बन्द नहीं होता है ! बल्कि वो आपके मोबाइल के बैकग्राउंड में चलता रहता है और इस वजह से भी ओमी इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है ! इसलिए आपको एप्प्स की बैकग्राउंड प्रोसेस को बंद करना है !

 

डेटा सेविंग मोड़ ऑन करें

आप चाहे किसी भी कंपनी का मोबाईल यूज़ करते हों ! सभी फ़ोन में आपको डेटा सेवर का ऑप्शन मिल जाता है ! इसे ऑन करने से ओके फ़ोन की अप्प्स की बैकग्राउंड डेटा कंज़्यूम की प्रोसेस बन्द हो जाती है ! ओर इससे आपके फ़ोन की Internet Speed Fast हो जाती है !

 

रेम ओर स्टोरेज को खाली रखिये

आपने देखा होगा कि जब भी हम नया मोबाईल लेते हैं तो हमारा फोन भी फ़ास्ट चलता है ! और हमारी इंटरनेट स्पीड भी तेज होती है ! लेकिन धीरे धीरे हरे फ़ोन के साथ साथ हमारी इंटरनेट स्पीड भी धीमी होती चली जाती है ! इसका मुख्य कारण होता है हमारे फ़ोन की रेम ओर मेमोरी का फूल हो जाना ! इसलिए आपको अपने फ़ोन की मेमोरी को खाली रखना चाहिए ! जिससे कि आवक मोबाइल भी फ़ास्ट चले ! और आपको इंटरनेट की स्पीड भी फ़ास्ट मिले !

 

एडब्लॉकर का इस्तेमाल करें

आपने देखा होगा कि जब भी आप किसी वेबसाइट को ओपन करते हैं तो वहां वे आपको बहुत सारे ऐड देखने को मिलते हैं ! इन एड्स की वजह से भी आपकी इंटरनेट की स्पीड धीमी हो जाती है ! इसलिए आपको अपने फ़ोन में एडब्लॉकर को ई इनस्टॉल करके रखना चाहिए ! जिससे कि आपको फ़ास्ट इंटरनेट स्पीड मिल सके !

 

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Internet Speed Kaise Badhaye ? मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल ज़रूर पसंद आया होगा ! तो अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे आने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूँछ सकते हैं !

 

ये भी पढ़िए :-

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x