BSNL Internet Settings in Android | Latest APN Settings
दोस्तों आज के इस लेख में में आपको BSNL Internet Settings यानि की apn setting के बारे में बताने वाला हूँ | वेसे तो दोस्तों जब भी आप अपने फ़ोन में bsnlsim card लगाते हैं तो BSNL Internet Settings अपने आप ही आपके फ़ोन में installहो जाती है |लेकिन अगर किसी वजह से ये आपके फ़ोन में install न हो पाए तो आपके फ़ोन में internet नहीं चलता है |
BSNL Internet Settings कैसे मंगाएं ?
तो इसके लिए आप अगर चाहें तो custumer care पे कॉल करके भी BSNL Internet Settings अपने फोन पर मंगवा सकते हैं |या फिर आप कम्पनी के number पे एक sms send करके भी अपने फ़ोन में इस setting को मंगा सकते हैं|
और अगर आप कॉल या मेसेज नहीं करना चाहते तो आप इस BSNL Internet Settings को खुद भी अपने फोन में कर सकते हैं |तो इसके लिए मेने आपको नीचे इस setting की पूरी डिटेल दे दी हे आप इसमें देख कर अपने फ़ोन में बहुत ही आसानी से इस setting को कर सकते है |
APN Settings कैसे करें ?
⦁ अपने फ़ोन की सेटिंग खोलें
⦁ mobile network में जायें
⦁ bsnl को select करें
⦁ new apn पे टेप करें
अब नीचे दी गयी डिटेल भरें
Name | bsnl |
APN | bsnlnet |
Authentication | |
APN Type | internet |
तो दोस्तों अगर आपको ये छोटा सा लेख अच्छा लगा हो तो कमेन्ट करके ज़रूर बताइयेगा |हमारी इस website पर आपको सभी कम्पनियों के default और custom apn setting मिल जायेगे |
इसके अलावा अगर आप किसी और दूसरी कम्पनी की सिम इस्तेमाल करते हैं और आपकी उस सिम में internet बिलकुल नहीं चल रहा हे या नहुत धीमा चल रहा हे |तो आपको हमारी इस website पर सभी कंपनियों की Apn Settings मिल जाएँगी |जिनकी मदद से आप अपने internet को सुपर फ़ास्ट बना सकते हैं |इसके लिए हमारी दूसरी पोस्टो को ज़रूर पढियेगा |