BSNL Internet Settings in Android | Latest APN Settings

दोस्तों आज के इस लेख में में आपको BSNL Internet Settings यानि की apn setting के बारे में बताने वाला हूँ | वेसे तो दोस्तों जब भी आप अपने फ़ोन में bsnlsim card लगाते हैं तो BSNL Internet Settings अपने आप ही आपके फ़ोन में installहो जाती है |लेकिन अगर किसी वजह से ये आपके फ़ोन में install न हो पाए तो आपके फ़ोन में internet नहीं चलता है |

 

BSNL Internet Settings कैसे मंगाएं ?

 

तो इसके लिए आप अगर चाहें तो custumer care पे कॉल करके भी BSNL Internet Settings अपने फोन पर मंगवा सकते हैं |या फिर आप कम्पनी के number पे एक sms send करके भी अपने फ़ोन में इस setting को मंगा सकते हैं|

 

 

और अगर आप कॉल या मेसेज नहीं करना चाहते तो आप इस BSNL Internet Settings को खुद भी अपने फोन में कर सकते हैं |तो इसके लिए मेने आपको नीचे इस setting की पूरी डिटेल दे दी हे आप इसमें देख कर अपने फ़ोन में बहुत ही आसानी से इस setting को कर सकते है |

 

APN Settings कैसे करें ?

 

⦁ अपने फ़ोन की सेटिंग खोलें
⦁ mobile network में जायें
⦁ bsnl को select करें
⦁ new apn पे टेप करें

 

अब नीचे दी गयी डिटेल भरें

 

Name  bsnl
APN  bsnlnet
Authentication
APN Type  internet

 

तो दोस्तों अगर आपको ये छोटा सा लेख अच्छा लगा हो तो कमेन्ट करके ज़रूर बताइयेगा |हमारी इस website पर आपको सभी कम्पनियों के default और custom apn setting मिल जायेगे |

 

इसके अलावा अगर आप किसी और दूसरी कम्पनी की सिम इस्तेमाल करते हैं और आपकी उस सिम में internet बिलकुल नहीं चल रहा हे या नहुत धीमा चल रहा हे |तो आपको हमारी इस website पर सभी कंपनियों की Apn Settings मिल जाएँगी |जिनकी मदद से आप अपने internet को सुपर फ़ास्ट बना सकते हैं |इसके लिए हमारी दूसरी पोस्टो को ज़रूर पढियेगा |

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x