BSNL APN Settings से Internet Speed कैसे Boost करें ?

दोस्तों अगर आप भी मेरी तरह Bsnl यूजर हैं और आप अपनी slow internet की समस्या से परेशान हैं तो आज आप बिलकुल सही पोस्ट पे आये हैं।आज में आपको बताऊंगा की आप अपने BSNL APN Settings में थोड़ा सा बदलाव करके किस तरह से अपनी BSNL 4G Internet की स्पीड को बूस्ट कर सकते हैं। आपको बस इस आर्टिकल में बताई गई स्टेप को फॉलो करना है।

BSNL APN Settings से इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं

1.सबसे पहले आप अपने फ़ोन की सेटिंग को ओपन कीजिये
2.अब नेटवर्क सेटिंग पे चले जाइये
3.अब आपको apn यानी accesse point पे टेप करना है
4.अब यहां नीचे बताई गई डिटेल डालना है

 

 

Name BSNL
APN Bsnlnet
Proxy
Port 8080
Username
Password
Server
MMSC
MMS Proxy
MMS Port 80
APN Protocol  IPV4/IPV6
APN Enable
APN type  default, Supl.

 

BSNL APN Settings को Install कैसे करें

 

⦁ मोबाइल की होम स्क्रीन पे जाएं
⦁ मेनू बटन टेप करीम
⦁ सेटिंग पे जाएं
⦁ मोबाइल नेटवर्क पे जाइये
⦁ accesse point पे टेप कीजिये
⦁ create new पे जाइये
⦁ नीचे बताई गई सेटिंग कीजिये
⦁ सेटिंग को सेव कर दीजिए

 

BSNL APN Settings For Iphone ओर Apple device

 

⦁ सबसे पहले डेटा कनेक्श को बंद करके wifi से कनेक्ट कीजिये
⦁ इसके बाद अपने सफ़ारी ब्राउज़र को ओपन करें और इस साइट पे जाएं
⦁ create apn पे टेप कीजिये
⦁ मेनू मे से bsnl ऑप्शन को चुनिए
⦁ create new पे टेप करें
⦁ टेप करने पर आप इंस्टालेशन वेज पे पहुंच जाएंगे
⦁ इनस्टॉल पे क्लिक कर देना है
⦁ बस आपका काम हो गया

Bsnl 2G/3G/4G GPRS setting

 

आप चाहें तो मेसेज भेज कर भी अपने फोन में BSNL APN Settings मंगा सकते हैं ।इसके लिए आपको अपने फ़ोन से एक मैसेज भेजने होता है।

Manufacture name (Space) Model Name send it on 58355

 

सारांश

तो दोस्तों अगर आप भी slow internet से परेशान हो चुके हैं तो हमारी इस पोस्ट में बताई गई step को फॉलो करके इस समस्या को बहुत आसानी से अपनी Internet Speed को बढ़ा सकते हैं।

 

तो मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसन्द आयी होगी।तो आगे आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिये।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x