Best APN Setting For Airtel For Fast Internet

दोस्तों अगर आप Airtel Slow Internet Speed से परेशान हैं तो आज आपकी ये प्रोब्लम हमेशा के लिए दूर होने वाली है ! क्योंकि आज में आपको Best APN Setting For Airtel के बारे में बताने वाला हूँ ! जिसकी हेल्प से आप अपने Airtel Internet Speed को बूस्ट कर सकते हैं !

 

 

इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताई गई Best APN Setting For Airtel को अपने फ़ोन में अप्लाई करना होगा ! जो कि आप बहुत ही आसानी से कर लेंगे ! बस आपको हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना है !

 

 

Best APN Setting For Airtel कैसे करें ?

 

इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग को ओपन करना है ! इसके बाद मोबाइल नेटवर्क में जाना है,अपनी एयरटेल सिम चुनना है ! और Apn Setting पे चले जाना है ! अब New Apn पे टेब कीजिये और इसमे नीचे बताई गई सेटिंग ऐड कीजिये और सेव करके अप्लाई कर दीजिए !

 

Name AIRTEL
APN http://airtelgprs.com
Proxy
Port 8080
Username
Password
Server Airtellive.com
MMSC
MMS Proxy
MMS Port 80
MCC 404
MNC 10
APN Protocol IPV4/IPV6
APN Enable

 

इस सेटिंग को करने के बाद आपको एक बार अपने फ़ोन को रीस्टार्ट यानी कि बंद करके चालू कर लेना है ! अब आप अपने नेट की स्पीड को चेक कर सकते है !

 

तो दोस्तों अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इस लेख को अपने दोस्तों वगेरह के साथ भी शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका कोई प्रश्न या कोई राय हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं ! इसके अलावा भी अगर आप किसी और कम्पनी की भी सिम इस्तेमाल करते हैं ! और उसमे आपको किसी तरह की Internet से सम्बंधित Problem आ रही है ! तो आपको हमारी इस website पर सभी कम्पनी के सिम की APN Setting मिल जाएँगी ! जिनकी मदद से आप अपनी किसी भी सिम की इन्टरनेट स्पीड बाधा सकते हैं ! 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x