APN Settings for All Mobile Network Manual Configure

दोस्तों आज की इस पोस्ट में में आप लोगो को APN Settings for All Mobile Network के बारे में बताने वाला हूँ |क्योंकि आपको पता हे की APN Setting ही हमारे फ़ोन की वो सेटिंग होती हे जिसकी help से हम अपने फ़ोन में internet चला सकते हैं |लेकिन कभी अगर हमारे फोन की apn setting में कुछ problem आ जाये तो हमारे फ़ोन में internet चलना बंद हो जाता है |

 

और आज की तारीख में हमारा internet अगर 10 मिनट के लिए भी बंद हो जाये तो हमें बहुत टेंशन हो जाती हे |क्योंकि आज हमारे ज्यादातर काम internet के द्वारा ही होते हैं |जेसे की बिल जमा करना ,गेस book करना ,online पढाई करना| और इसके अलावा मनोरंजन के लिए भी हमारा ज्यादातर समय internet पर ही गुजरता हे |फिर चाहे आपको कोई मूवी देखनी हो या कोई गेम खेलना हो |

 

APN का मतलब क्या होता है ?

 

दोस्तों APN का मतलब होता हे Access Point Name जो की सभी sim providers का अलग अलग होता हे |ये सेटिंग आपके फ़ोन के लिए इतनी ज़रूरी हे की इसके बिना आप रिचार्ज कराने के बाद भी internet को access नहीं कर सकते |

 

वेसे तो आप जब अपने mobile में किसी बी कम्पनी की सिम लगाते हैं तो apn setting आपके फ़ोन में अपने आप apply हो जाती हे और अगर ऐसा न हो तो आप एक sms भेजकर या custumer care पे काल करके भी अपने फ़ोन में apn setting माँगा सकते हैं|लेकिन आज की इस पोस्ट को पढने के बाद आपको न तो कस्तुम्र care से बात करना पड़ेगी और न ही कोई sms भेजकर setting मंगानी पड़ेगी |आप खुद ही अपने फ़ोन में APN Settings for All Mobile Network कर पाएंगे |

 

 

तो आज में आपको APN Settings for All Mobile Network के बारे में ही बताने वाला हूँ फिर चाहे आप किसी भी कम्पनी का फ़ोन इस्तेमाल करते हों या किसी भी कम्पनी की सिम चलते हों | आपको इसी एक पोस्ट में ही सभी Sim Providers के apn setting मिल जायेंगे जिन्हें आप बहुत आसानी से अपने फ़ोन में apply कर सकते हैं |

 

APN Settings for All Mobile Network

 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में में आप लोगो को APN Settings for All Mobile Network के बारे में बताने वाला हूँ |क्योंकि आपको पता हे की APN Setting ही हमारे फ़ोन की वो सेटिंग होती हे जिसकी help से हम अपने फ़ोन में internet चला सकते हैं |लेकिन कभी अगर हमारे फोन की apn setting में कुछ problem आ जाये तो हमारे फ़ोन में internet चलना बंद हो जाता है |

 

और आज की तारीख में हमारा internet अगर 10 मिनट के लिए भी बंद हो जाये तो हमें बहुत टेंशन हो जाती हे |क्योंकि आज हमारे ज्यादातर काम internet के द्वारा ही होते हैं |जेसे की बिल जमा करना ,गेस book करना ,online पढाई करना| और इसके अलावा मनोरंजन के लिए भी हमारा ज्यादातर समय internet पर ही गुजरता हे |फिर चाहे आपको कोई मूवी देखनी हो या कोई गेम खेलना हो |

 

दोस्तों APN का मतलब होता हे Access Point Name जो की सभी sim providers का अलग अलग होता हे |ये सेटिंग आपके फ़ोन के लिए इतनी ज़रूरी हे की इसके बिना आप रिचार्ज कराने के बाद भी internet को access नहीं कर सकते |

 

 

Autometic APN Setting 

 

वेसे तो आप जब अपने mobile में किसी बी कम्पनी की सिम लगाते हैं तो apn setting आपके फ़ोन में अपने आप apply हो जाती हे और अगर ऐसा न हो तो आप एक sms भेजकर या custumer care पे काल करके भी अपने फ़ोन में apn setting माँगा सकते हैं|लेकिन आज की इस पोस्ट को पढने के बाद आपको न तो कस्तुम्र care से बात करना पड़ेगी और न ही कोई sms भेजकर setting मंगानी पड़ेगी |आप खुद ही अपने फ़ोन में APN Settings for All Mobile Network कर पाएंगे |

 

तो आज में आपको APN Settings for All Mobile Network के बारे में ही बताने वाला हूँ फिर चाहे आप किसी भी कम्पनी का फ़ोन इस्तेमाल करते हों या किसी भी कम्पनी की सिम चलते हों | आपको इसी एक पोस्ट में ही सभी Sim Providers के apn setting मिल जायेंगे जिन्हें आप बहुत आसानी से अपने फ़ोन में apply कर सकते हैं |

 

APN Settings for Airtel | Airtel Network APN

 

Name Airtel
APN  airtelgprs.com
Other Settings  खाली छोड़ दें

 

 

AP Settings for BSNL | BSNL Internet Setting

 

Name  BSNL
APN bsnlnet
Other Settings  default

 

APN Settings for Idea | Idea Network Setting

 

Idea और Vodafone के मिल जाने के बाद आप VI की apn setting का इस्तेमाल करें

 

Name Idea
APN  internet
Other Settings default

 

 

APN Settings for Jio | Jio APN Settings

 

Name  Jio 4G
APN jionet
Other Settings  default

 

APN Settings for Vodafone | vodafone Internet Setting

 

Name  Vodafone Mobile Connect
APN www
Other Settings  default

 

 

तो दोस्तों ये हैं APN Settings for All Mobile Network जिन्हें आप बहुत ही आसानी से अपने फ़ोन में apply कर सकते हैं | आप जिस भी कम्पनी का सिम इस्तेमाल करते हैं उसी की APN Settings को यहाँ से नोट करके अपने फ़ोन में create कर लेना हैं |

 

Mobile में APN Setting कैसे करें

 

  • सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग को ओपन कीजिये
  • network setting में जाइये
  • अपनी उस सिम का चयन कीजिये जिसके लिए आप apn create करना चाहते हैं
  • आपको यहाँ एक access point का option मिलेगा इसे ओपन कीजिये
  • अब यहाँ आपको नीचे create new का option दिखेगा आपको इस पर टेप कर देना हे
  • आपके सामने जो setting खुली हे इसमें आपको अपनी apn setting की डिटेल भर देनी हे
  • यहाँ आपको 3 डॉट पे जाकर setting को save कर देना है और apply कर देना है

 

Setting को apply करने के बाद आपको अपने फ़ोन को एक बार restart कर लेना हे |बस दोस्तों आपका काम हो चूका हे अब आपके फ़ोन में आप internet चला कर देखिये आपका internet बिना किसी problem के चलने लगेगा |

 

तो दोस्तों अगर आपको आज की ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा और अगर आपका कोई सवाल हे या सुझाव हे तो आप हमे निचे कमेन्ट box में बता सकते हैं |

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *