Airtel Apn Setting kaise Kare ? Android, IOS & Windows

दोस्तों अगर आप एयरटेल की सिम यूज करते हैं और आपकी एयरटेल की सिम में इंटरनेट नहीं चल रहा है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको एक Airtel Apn Setting के बारे में बताने वाले हैं इस सेटिंग को अगर आप अपने फोन में अप्लाई करते हैं तो आपके फोन में भी इंटरनेट चलने लगेगा तो आप भी जानना चाहते हैं की कोस तरह से Airtel Apn Setting को क्रिएट किया जाता है तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर आखिर तक पूरा जरूर पढियेगा।

 

 

Airtel Apn Setting हम कस्टमर केयर से बात करके भी अपने फोन पर मंगा सकते हैं लेकिन इसमें काफी ज्यादा टाइम लग जाता है क्यों कभी-कभी तो कस्टमर केयर पर बात करना ही बहुत मुश्किल हो जाता है उसके बाद वह बड़ी मुश्किल से सेटिंग भेजते हैं।लेकिन अगर हम अर्जेन्ट में इंटरनेट यूज़ करना है तो इस तरीके से हमे बहुत परेशानी हो जाती है।

लेकिन आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Airtel Apn Setting के लिए कस्टमर केयर से बात करने की जरूरत नहीं है आप खुद ही अपने फोन में एयरटेल एपीएन सेटिंग कर सकते हैं ।बस आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए।

Airtel Apn Setting कैसे करें ?

 

तो चलिए अब जान लेते हैं कि अपने फोन में Airtel Apn Setting किस तरह से करते हैं । इस पोस्ट में हम आपको एंड्रॉयड आईओएस और विंडो फोन सभी में एयरटेल की एपीएन सेटिंग करने का तरीका बताने वाले हैं इनमें से आप कोई सा भी मोबाइल यूज करते हो आप नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करके अपने मोबाइल में बहुत ही आसानी से Airtel Apn Setting कर सकते हैं।

 

Android में Airtel 4G LTE Apn Setting करने का तरीका

 

1. सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग को ओपन कीजिये

2.अब more वाले ऑप्शन पे क्लिक करें

3.अब आपको मोबाइल नेटवर्क के नाम से एक सेटिंग मिलेगी आपको इसी को ओपन करना है

4.अब अपनी एयरटेल की सिम को सेलेक्ट कीजिये

5.अब Access Point Name पे क्लिक कीजिए

6.अब आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे reset apn ओर create new आपको create new पे टेप करना है। अब आपको यहां नीचे दी गयी details डालनी है :-

 

Name  airtel
APN  airtelgprs.com
Proxy  202.56.231.117
Port  8080
Userneme  Empty
Password  Empty
Server  Empty
MCC  405
MNC  868
Authentication Type Default
APN Type  Default
APN Protocol  IPv4/IPv6
APN Roaming Protocol IPv4
Bearer  Unspecified
MVNO Type  None

 

 

 

अब यहां MCC ओर MNC हर राज्य के लिए अलग अलग होता है।नीचे सभी राज्यों की MCC ओर MNC की लिस्ट दी जा रही है आपको इसमे से अपने राज्य की MCC ओर MNC Add करना है। इसके बाद आपकी Airtel Apn Setting बन चुकी है अब आप इसे सेव कर दीजिए।

 

IOS में Airtel 4G LTE Setting कैसे करें ?

 

1.सबसे पहले आपको अपने ios फ़ोन की सेटिंग में जाना है
2.अब Cellular पे टेप कीजिये
3.अब Cellulat Data पे टेप कीजिये
4.इसके बाद Cellular Network पे चले जाइये
5.अब आपको यहाँ नीचे दी गयी details डालना है

 

APN  airtelgprs.com
Proxy  202.56.231.117
Userneme  Blank
Password  Blank
APN  Blank
Username  Blank
Password  Blank
Enter MMC Details
MMSC
MMS Proxy
MMS Max Message Size  1048576
MMS UA prof URL  https://www.apple.com/mms/uaprof.rdf

 

अब आपकी Airtel Apn Setting बन चुकी हे अब आप इसे save कर दीजिये |नए APN को Apply करने के लिए आपको अपने फ़ोन को रिबूट करना है |

 

Windows में Airtel 4G LTE APN Setting कैसे करें

 

इसके लिए आपको सबसे पहले App List पे जाना हे इसके बाद Network and Wireless Cellular में जाकर सिम को select करें|इसके बाद internet apn select कीजिये और new apn पे टेप कीजिये अब यहाँ नीचे दी गयी details डालें |

 

Profile Name  airtel
APN  airtelgprs.com
Username
Password
Type Of Sign In Info
IP Type  IPv4
One From  My Mobile Oprator
Proxy Server  202.56.231.117
Proxy Port  8080

 

लीजिये दोस्तों अब इस Airtel Apn Sertting सेटिंग को save कर दीजिये |Airtel Apn Sertting को अप्लाई करने के लिए अपनी फ़ोन को restart कर लें |

 

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने फ़ोन में Airtel Apn Setting कर सकते हैं और इसके लिए आपको custumer care पे भी बात करने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी |तो अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिये और अगर आपका कुछ सुझाव या सवाल हे तो आप निचे कमेन्ट में पूँछ सकते हैं |

 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x