Airtel APN Setting 4G For Boost Your Internet Speed

दोस्तों क्या आप भी एयरटेल की सिम इस्तेमाल करते है ओर आप slow internet से परेशान हो चुके हैं?और बहुत सर्च करने के बाद भी आपको इस प्रॉब्लम का कोई हल नहीं मिल पा रहा है।तो आज कि इस पोस्ट में हम आपको जो Airtel APN Setting 4G बताने वाले हैं उसे आप अपने फोन में अप्लाई कर्जे slow internet problem से छुटकारा पा सकते हैं।

 

फिर चाहे आप एंड्राइड यूजर हैं,iphone यूजर हैं या फिर आपके पास विंडोज फ़ोन है।आप बहुत आसानी से अपनी internet speed boost कर सकते हैं और सुपर फास्ट इंटरनेट का आनंद ले सकते है ।\

 

 

वेसे तो अगर आपको apn से संबंधित कोई परेशानी आती है तो आप अपनी sim provider के कस्टमर केअर पे भी बात कर सकते हैं और अपने फ़ोन में default Airtel APN Setting 4G मंगा सकते हैं।

 

Slow Internet की समस्या क्यों आती है ?

 

जब भी आप कोई नया फ़ोन खरीदकर लाते हैं तो जब आप उसमे अपनी सिम लगाते हैं तो सिम प्रोवाइडर की तरफ से आपके फ़ोन पे apn setting send की जाती है जो अपने आप आपके फोन में इनस्टॉल हो जाती है लेकिन कई बार ये अपने आप नहीं हो पाती है इसलिए आपको नए फ़ोन में सिम डालने के बाद अपने फ़ोन की Airtel APN Setting 4G को एक बार चेक ज़रूर कर लेना है।

 

Airtel Internet Speed कैसे बढ़ाएं

 

इसके कुछ तरीके हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकते है:-

पहला तरीका ये है कि आप अपने फ़ोन से एक मैसेज भेज कर Airtel APN Setting 4G अपने फोन पे मंगवा सकते हैं।इसके लिए आपको अपने फ़ोन से मेसेज में “MO” लिखकर 54321 पे सेंड कर देना है।इसके बाद कंपनी की तरफ से आपको सेटिंग भेज दी जाती है जिसे आप मैनुअली अप्लाई कर सकते हैं।

 

 

दूसरा तरीका ये है कि आप अपने सिम प्रोवाइडर से ऑनलाइन भी संपर्क कर सकते हैं।

 

  • सबसे पहले आपको एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट पे जाना है
  • यहां आपको mobile internet setting का ऑप्शन मिलेगा आपको इसमे जाना है
  • अब यहां अपना मोबाइल नम्बर डाल देना है
  • बस कुछ ही देर में आपके फ़ोन पर सेटिंग भेज दी जाएगी

 

Airtel APN Setting 4G Volte 2021

 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग को ओपन कीजिये
  • अब मोबाइल नेटवर्क में जाइये
  • APN को सेलेक्ट कीजिये
  • Create New apn पे जाइये
  • अब नीचे बताई गई डिटेल को यहां डाल दीजिए

इसके बाद इस सेटिंग को सेव करके अपने फोन को एक बार रीस्टार्ट कर लेना है।

 

Connection Name Airtel Net
APN (Access Point Names) airtelgprs.com
Proxy 
Port 8080
Username 
Password 
Server  airtellive.com
MMSC
MMS (Multimedia message) Proxy 
MMS (Multimedia message) Port 80
MCC 404
MNC 10
APN Protocol  IPv4/IPv6
APN Roaming Protocol  IPv4
APN Type  Default
Bearer Unspecified

 

 

तो दोस्तों अगर आप भी अपने Airtel Sim की Slow Internet Speed से परेशान हैं और आप सभी तरह की सेटिंग करके देख चुके हैं लेमिन आपकी internet speed boost नहीं हो रही है तो आप इस Airtel APN Setting 4G को अपने फ़ोन में एक बार अप्लाई करके ज़रूर देखिए।

 

ओर इस सेटिंग से अगर आपके इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाती है तो हमे कमेन्ट करके ज़रूर बताइयेगा।ओर अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा।ओर अगरबापक कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में हमसे पूँछ सकते हैं।हम आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x