दोस्तों आज हम बात करेंगे कि Bsnl Apn Setting Kaise Kare ? आज की तारीख में इंटरनेट हमारे लिए इतना ज़रूरी हो चुका है कि इसके बिना एक दिन भी निकलना हमारे लिए बहुत मुश्किल हो जाता है ! लेकिन जब हमारे फ़ोन में इंटरनेट की स्पीड बहुत कम आती है तो किसी भी प्रकार का ऑनलाइन काम करना हमारे लिए बहुत मुश्किल हो जाता है !
तो अगर आप भी BSNL की सिम यूज़ करते हैं और Slow Internet Speed से परेशान हैं ! तो आज की ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए है ! क्योंकि आज में आपको एक ऐसी सेटिंग के बारे में बताने वाला हूँ जिसे अगर आप अपने मोबाइल में अप्लाई कर लेंगे तो आपकी धीमे इंटरनेट की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी ! तो चलिए जान लेते हैं कि Bsnl Apn Setting Kaise Kare ?
जैसा कि आपको पता है कि हमारे देश मे जितनी भी टेलीकॉम कंपनियां हैं ! उन सब मे स्लो इंटरनेट की समस्या सबसे ज़्यादा bsnl में हो देखने को मिलती है ! लेकिन इस समस्या को apn के माध्यम से काफी हद तक ठीक किया जा सकता है !
BSNL Internet Speed कैसे बढ़ाएं ?
Bsnl की स्पीड स्लो होने का मुख्य कारण ये भी है कि bsnl में हमे 3G स्पीड मिलती है ! जब कि अन्य नेटवर्क हमें 4G स्पीड देते हैं ! तो चलिए अब जान लेते हैं कि bsnl internet speed कैसे बढ़ाएं ?
तो इसके लिए सबसे पहले को ये देख लेना है कि आपके एरिया में नेटवर्क ठीक से आते भी हैं या नहीं ! क्योंकि अगर आपके इलाके में नेटवर्क ही नहीं आएंगे तो इंटरनेट स्पीड कहाँ से तेज़ मिल सकती है !
Bsnl Apn Setting Kaise Kare ?
वेसे तो किसी भी सिम की apn setting अपने आप ही आपके फ़ोन में बनकर अप्लाई हो जाती है ! जब आप पहली बार अपने फ़ोन में सिम डालते हैं ! लेकिन अगर किसी कारण से आपके फ़ोन में bsnl apn setting अप्लाई नहीं हुई है तो आप उसे खुद भी बनाकर अप्लाई कर सकते हैं !
क्योंकि बिना apn के किसी भी सिम या नेटवर्क पर आप इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते ! अगर आप इंटरनेट यूज़ करना चाहते हैं तो आपके मोबाइल में इस सेटिंग का होना आवश्यक है !
तो अपने मोबाइल में apn setting करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग में जाना है ! इसके बाद नेटवर्क सेटिंग में जाकर अपनी bsnl की सिम को सेलेक्ट करना है ! अब आपको एक्सेस पॉइंट में जाना है और create new पे टेब करना है ! यहां पे आपको नीचे बताई गई सेटिंग को बनाकर अप्लाई कर लेना है !
BSNL Apn Setting
Name | Bsnl Net |
APN | bsnlnet |
Proxy | Not Set |
Port | Not Set |
Username | Not Set |
Password | Not Set |
Server | *99# |
MMSC | Not Set |
MMS Proxy | Not Change |
MMS Port | No Change |
MCC | 404 |
MNC | 34 |
Authentication Type | Default |
APN Protocol | IPV4/IPV6 |
लीजिये दोस्तों आपकी bsnl apn setting बनकर अप्लाई हो चुकी है ! इसके बाद आपको अपने फ़ोन को एक बार बंद करके चालू कर लेना है !
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Bsnl Apn Setting Kaise Kare ? उम्मीद है कि आपको ये लेख ज़रूर अच्छा लगा होगा ! तो अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका इस पोस्ट के संबंध में कोई सवाल है तो आप इसी पोस्ट के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते हैं !
ये भी पढ़िए :-